Sunday, January 1, 2012

गर थाली आपकी खाली है

गर थाली आपकी खाली है
तो सोंचना होगा की खाना कैसे खाओगे
          ये आप पर है की पलट दो सरकार को उलटा
          जब तक की खाली पेट नहीं भरता
अपनी मदद
आप करो
किसी का इंतज़ार ना करो
         यदि काम नहीं है और आप हो गरीब
         तो खाना कैसे होगा ये आप पर है
         सरकार आपकी हो ये आप पर है
पलट दो उल्टा सर नीचे और टाँगे ऊपर
आप पर है की पलट दो सरकार को उलटा
         तुम पर हँसते है कहते है तुम गरीब हो
         वक्त मत गंवाओ अपने आप को बढाओ
योजना को अमली जामा पहनाने के लिए
गरीब-गुरबा को अपने पास लाओ
        ध्यान रहे की काम होता रहे
        होता रहे –होता रहे
जल्द ही समय आएगा जब वो बोलेंगे
कमजोर के आस- पास हंसी मंडराएगी,
हंसी मंडराएगी, हंसी मंडराएगी
-बेर्टोल्ट ब्रेख्ट

No comments:

Post a Comment